वैशाख मासिक शिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में शिवार्चनम संगीत भजन संध्या
-पूरे मंदिर परिसर को पुष्पों से सजाया गया,दर्शन पूजन के लिए उमड़ रही भीड़
वाराणसी,06 मई (हि.स.)। वैशाख मासिक शिवरात्रि पर सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम को पुष्पों से सजाया गया है। दरबार में सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए शिवभक्त उमड़ रहे हैं। धाम में शाम को सांध्य कालीन शिवार्चनम संगीत भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। मंदिर न्यास के अनुसार प्रथम श्री नंदीश्वर उत्सव के पश्चात पड़ने वाली पहली मास शिवरात्रि पर सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय परंपरा एवं लोकोत्सव से जागृत नंदीश्वर के सान्निध्य में होने वाली प्रथम संध्या है। संगीत संध्या में श्रद्धालुओं के सत्कार के लिए महादेव को समर्पित संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ ही जलपान एवं प्रसाद वितरण की समुचित व्यवस्था न्यास ने की है। न्यास के पदाधिकारियों के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के फेसबुक लाइव तथा आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। उधर, संस्कृत भाषा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मंदिर न्यास की ओर से प्रतिदिन विभिन्न संस्कृत विद्यालयों में वस्त्र तथा पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी श्रृंखला में सोमवार को मुमुक्षु भवन वेद वेदांग महाविद्यालय में विद्यार्थियों को उनकी आगामी कक्षा के पाठ्यक्रम की पुस्तकें एवं संदर्भ निदेशिका उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही महाविद्यालय के शिक्षकों को भी उनके शिक्षण कार्य में उपयोगी पुस्तकों का सेट उपलब्ध कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।