हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

WhatsApp Channel Join Now
हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय


हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय


महोबा 5 अगस्त (हि.स.)। श्रावण मास में बुंदेले भोले की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं मंदिरों शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। आज सावन के तीसरे सोमवार को सभी जगह भक्तिमय माहौल नजर आ रहा है और लोगों के द्वारा मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी धार्मिक अनुष्ठान कराए जा रहे हैं।

जनपद मुख्यालय समेत पूरे जिले में माहौल भक्तिमय हो रहा है और सावन के आज तीसरे सोमवार को मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली है जहां भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर अपने-अपने घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की है।

जनपद मुख्यालय स्थित श्री बलखंडेश्वर महादेव , श्री कंठेश्वर महादेव , श्री पठेश्वर महादेव ,श्री रामेश्वर महादेव के साथ सभी शिवालियों में भक्त भोले की आराधना करते हुए नजर आए हैं । मुख्यालय के रामकुंड स्थित श्री उमंगेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर के पुजारी शिवकिशोर पांडेय ने बताता कि इस श्रावण मास में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने मात्र से ही लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज भक्तों के द्वारा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया है। इसके साथ ही नगर में लोगों के द्वारा घरों में अखंड रामायण पाठ सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान विधि विधान से किए जा रहे हैं। धार्मिक अनुष्ठानों में बच्चे और बुजुर्ग सभी भगवान की आराधना में लीन नजर आए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story