भ्रष्टाचार के विरोध में शिवसेना का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

भ्रष्टाचार के विरोध में शिवसेना का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
भ्रष्टाचार के विरोध में शिवसेना का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन


भ्रष्टाचार के विरोध में शिवसेना का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन


मेरठ, 20 दिसम्बर (हि.स.)। शिवसेना (उद्धव गुट) मेरठ इकाई द्वारा आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार के विरोध में बुधवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। उन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।

डीएसओ कार्यालय के नियम विरुद्ध राशन एजेंसी अटैच करने और ठेके पर चलाकर उपभोक्ताओं का शोषण करने के विरोध में शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि जिला पूर्ति कार्यालय के अधिकारियों की मिलीभगत से एक राशन डीलर पर नियम विरुद्ध 8-8 राशन एजेंसियों के राशन कार्ड अटैच है। बहुत सी राशन एजेंसियों में अपात्र लोगों के आधार कार्ड फर्जी बनाकर भी जोड़ दिये गये है। ऐसे सभी राशन एजेंसियों की जांच कराई जाए, जिन पर एक से अधिक राशन एजेंसियों के राशन कार्ड अटैच है। राशन उपभोक्ताओं को क्षेत्र से 2-5 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है। इससे राशन उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। प्रदर्शन करने वालों में अवनीश आर्य, डॉ. अरविंद शर्मा, कमल प्रजापति, पवन पार्चा, सुनील दत्त सैनी, सोनिया उत्तम, रामखेलावन, ओमवीर शर्मा, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, राम सिंह यादव, नरेश, बिरजू, रामप्रकाश सैनी, योगेश कौशिक आदि शामिल रहे।

शिवसेना ब्लाक कार्यालय का उद्घाटन

शिवसेना (उद्धव गुट) मेरठ इकाई के मेरठ ब्लाक कार्यालय का उद्घाटन ग्राम फफूंडा में प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर जिला उपप्रमुख ओमवीर शर्मा, पंडित देवदत्त शास्त्री, प्रदीप सक्सेना, कमल प्रजापति, जूनियर राजेश खन्ना, सरिता तोमर, सहेन्द्र तोमर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. कुलदीप/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story