विश्व हिंदू परिषद ने निकाली कांवड़ यात्रा
हरदोई, 01 अगस्त (हि.स.)। शिव सत्संग मण्डल की भव्य कांवड़ यात्रा शाहाबाद के मुख्य मार्गों से निकाली गई। फर्रुखाबाद पांचाल घाट से चलकर यात्रा बेझा चौराहे से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह के अतिथ्य में शुरू हुई। आचार्य अशोक एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता, युवा नेता पवन रस्तोगी ने कांवड़ियों का नेतृत्व किया।
यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए शाहजहाँपुर मार्ग से होते हुए शिव सत्संग मण्डल आश्रम मुख्यालय हुसेनापुर धौकल स्थित सिद्धनाथ बाबा मंदिर में पहुंची। जहाँ सभी श्रद्धालुओं ने महादेव पर जलाभिषेक किया। यात्रा में झांकियां, ढोल, डीजे, ढोल-ताशे के अलावा गावों से आई गदा पार्टी, कांवड़ यात्रा की शोभा रहे।
इस दौरान सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने कांवड़ यात्रा का स्वागत किया। कांवड़ यात्रा में शामिल महिलाओं ने केशरिया, पीले रंग की साड़ी पहनी जबकि पुरुषों को भगवा रंग के गमछे के अलावा कार्यकर्ता ओम नमः शिवाय टी-शर्ट में नजर आए।शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण राम सेवक रस्तोगी द्वारा तैयार की शिवलिंग की झांकी रही।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह के अलावा सभासद रमाकांत मौर्य, आज़ाद सिंह, अनिमेश त्रिवेदी, सोनपाल,मित्र परिवार के अनुराग श्रीवास्तव, प्रभाकर बाजपेयी,अनमोल यादव सहित सैकड़ों कांवड़िये शोभायमान हो रहें। इस कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम इंस्पेक्टर राजदेव मिश्र ने किये। कोतवाली शाहाबाद पुलिस के अलावा थाना बेहटा गोकुल पुलिस का विशेष सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।