माधव राव धरहरा पर झंडा फहराने जा रहे शिवसैनिक गिरफ्तार,रिहा
वाराणसी,15 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस पर गुरूवार को पंचगंगा घाट स्थित राष्ट्रीय स्मारक माधवराव धरहरा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे शिवसैनिकों को मैदागिन चौराहे पर पुलिस ने रोक लिया। विवादित स्मारक पर झंडा फहराने की जिद कर रहे शिवसैनिकों ने पुलिस कर्मियों से कुछ देर धींगामुश्ती के बीच नारेबाजी की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पहले पूर्वांह में शिवसैनिक अजय चौबे के नेतृत्व में मैदागिन चौराहे पर जुटे। हाथों में तिरंगा लेकर शिवसैनिक नारेबाजी करते हुए माधवराव धरहरा की ओर बढ़े तो मौके पर फोर्स के साथ मौजूद पुलिस अफसरों ने रोक लिया।
विरोध पर लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं को कोतवाली लाया गया। कोतवाली परिसर में कुछ समय कार्यकर्ताओं को बैठाने के बाद उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। इस दौरान अजय चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय धरोहर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने का प्रयास मात्र करने पर शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया। हमें अपने ही देश में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की आजादी नहीं है । दो दशक पहले माधव राव धरहरा पर तिरंगा फहराया गया था। उसके बाद से अब तक शिव सैनिकों को तिरंगा फहराने पर गिरफ्तार किया जाता है।
गौरतलब हो कि शिवसैनिक प्रति वर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पंच गंगा घाट स्थित राष्ट्रीय स्मारक बिन्दु माधवराव के धरहरे पर ध्वजारोहण करने का प्रयास करते हैं। लेकिन, स्मारक को लेकर विवाद के चलते प्रशासन ध्वजारोहण की अनुमति नहीं देता। शिवसैनिक यहां गिरफ्तारी देकर विरोध प्रदर्शन करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।