शिव पार्वती रसोई परिवार ने होली पर जरूरतमंदों को बांटा निशुल्क भोजन

शिव पार्वती रसोई परिवार ने होली पर जरूरतमंदों को बांटा निशुल्क भोजन
WhatsApp Channel Join Now
शिव पार्वती रसोई परिवार ने होली पर जरूरतमंदों को बांटा निशुल्क भोजन










मुरादाबाद, 25 मार्च (हि.स.)। शिव पार्वती रसोई परिवार मुरादाबाद की ओर से होली के शुभ अवसर पर सोमवार शाम को प्रकाश नगर चौराहे पर निःशुल्क भोजन वितरण का आयोजन किया गया।

शिव पार्वती रसोई परिवार महासचिव आशुतोष त्यागी एडवोकेट ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क भोजन का वितरण किया जाता है। त्योहार पर कोई जरूरतमंद,असहाय, गरीब व्यक्ति भूखा ना रहे, इस उद्देश्य से हमने आज नि:शुल्क भोजन का वितरण किया। सभी सदस्यों ने एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर संरक्षक प्रत्यूष यादव,महासचिव आशुतोष त्यागी, पुष्प यादव, राजेश कुमार, राजीव चौधरी, कुलदीप सिंह, सौरभ चक्रवर्ती, अंशुल कुमार, सत्यवीर सिंह चौहान आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story