विश्वविद्यालय पहुंचे शिक्षक संघ ने कुलपति का किया घेराव

विश्वविद्यालय पहुंचे शिक्षक संघ ने कुलपति का किया घेराव
WhatsApp Channel Join Now
विश्वविद्यालय पहुंचे शिक्षक संघ ने कुलपति का किया घेराव


बरेली, 7 दिसम्बर (हि.स.) । रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया तो कॉलेज के शिक्षक संघ मैदान में उतर आए। विश्वविद्यालय पहुंचे शिक्षक संघ ने कुलपति का घेराव किया। जिसमें शिक्षकों ने परीक्षा में परिवर्तन करने की मांग की।

बता दें विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम 15 दिसंबर से 20 जनवरी 2024 तक जारी किया है। हालांकि इन परीक्षाओं में रविवार कों भी परीक्षा के लिए चुना गया। परीक्षा कार्यक्रम जारी हो जाने के बाद उसमें शीतकालीन अवकाश भी परीक्षा में शामिल कर लिया गया। परीक्षा कार्यक्रम जारी होते ही शिक्षक संघ के विरोध के स्वर तेज़ हो गए।

शिक्षक संघ के वीपी सिंह का कहना था शीतकालीन सत्र में भी परीक्षाएं कराई जा रही है ऐसे में जब कई शिक्षकों ने अपने घर परिवार से मिलने के लिए रिजर्वेशन करा रखे हैं। शिक्षक संघ के रुटा महामंत्री स्वदेश सिंह नें कहा 15 दिसंबर से 20 जनवरी तक परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था जिसमें रविवार को भी परीक्षा कराई जा रही थी। इसको लेकर शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मिलकर परीक्षाओं में फिर बदल करने की मांग की है। जिसके बाद कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक से परीक्षाओं में फेरबदल करने का आश्वासन दिया है।

विश्वविद्यालय पहुंचे शिक्षक संघ की ओर से प्रोफेसर मुकेश कुमार रुटा महामंत्री स्वदेश सिंह,वीपी सिंह ,गजेंद्र पाल सिंह, रुचि गुप्ता, अनीता सिंह ,नीरजा अस्थाना ,सविता उपाध्याय, अजीत प्रताप सिंह, विकास जैन, शुभ्रा कटारा, राजेंद्र सिंह, उमाचरण गंगवार, मधु शर्मा, पवन कुमार शर्मा, मोहम्मद आसिफ खान ,रवीश यादव, सत्यम मिश्रा, समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story