सऊदी में 6 वर्षों से फंसे शेर अली के घर वापसी में छलके आंसू
बिजनौर, २२ फरवरी ( हि.स.) । सऊदी अरब में छह साल से एक शेख के यहां फंसा धामपुर निवासी शेरअली तीन दिन पूर्व अपने घर पहुंचा गया है। परिवार से मिलकर उसके आंसू छलक गए। शेरअली ने गत 12 फरवरी को सऊदी से एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजी थी, जिसमें उसने अपनी परेशानी बताई थी। शेख को जब उसके वीडियो का पता लगा तो उसने शेरअली को चार महीनों के लिए वापस घर भेज दिया है। धामपुर के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा पक्का बाग निवासी शेरअली लगभग छह वर्ष पूर्व सऊदी अरब काम करने के लिए गया था। उसके बाद से कभी घर वापस नहीं आया। परिवार से उसकी फोन पर भी बहुत कम बात हो पाती थी। बीते 12 फरवरी को उसने एक वीडियो बनाकर धामपुर में अपने परिवार को भेजी।जिसमें उसने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि वह वैल्डिंग का काम करने आया था, लेकिन उससे वैल्डिंग का काम ना करवा कर एक शेख के यहां ऊंट की देखभाल करवाई जा रही है। साथ ही उसके मालिक शेख ने छह महीने से वेतन भी नहीं दिया, केवल दो महिने के रुपये दिए हैं।
यह वीडियो मिलने पर उसके परिवार ने इंटरनेट मीडिया और स्थानीय मीडियो में ये वीडियो वायरल कर दी।जिसके बाद कई लोगों ने फेसबुक व एक्स पर भी इसे शेयर किया था। जिसके बाद तीन दिन पूर्व शेरअली अपने घर पहुंच गया है।
उसने बताया कि वीडियो के बारे में उसके शेख को भी पता लग गया था,जिस कारण उसने सरकार द्वारा किसी कार्रवाई के डर से चार महीने की छुट्टी पर उसको घर भेज दिया है।
हालांकि उसका वेतन अभी भी नहीं दिया है।वापस जाने के बारे में उसने अभी निर्णय नहीं लिया है।पत्नी शाजिया परवीन व भाई शाहनवाज ने शेरअली को मिठाई खिलाकर वापस आने पर खुशी जताई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।