शेखर दीक्षित ने पदमुक्त किये जाने काे लिखा पत्र
लखनऊ, 16 अगस्त (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के लखनऊ जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर पदमुक्त किये जाने की मांग की है।
शेखर दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के भीतर चल रही आपसी खींचतान से तंग आकर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत को पत्र लिखा है। प्रदेश अध्यक्ष काे लिखे पत्र में उन्हाेंने कहा है कि जैसा की आपको ज्ञात है कि फरवरी माह में ही मैंने आपको अध्यक्ष लखनऊ के पद से त्यागपत्र सौंपा था। उन्होंने पत्र में कहा कि अभी तक त्याग पत्र को स्वीकार नहीं किया गया है, जिस वजह से लखनऊ में संगठन, कार्यकर्ताओं में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कृपया नव अध्यक्ष नियुक्त कर मेरे त्याग पत्र के निवेदन को स्वीकार करने की कृपा करें।
बता दें कि शेखर दीक्षित का नाम लखनऊ में राष्ट्रीय किसान मंच नामक संगठन कर्ता के रुप में सामने आया। शेखर ने विधानसभा चुनाव में भी भाग्य आजमाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। राज्यसभा सांसद संजय सिंह के सम्पर्क में आने पर शेखर ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।