कानपुर के मंगल भवन में गूंजी शहनाई, परिणय सूत्र में बंधे 11 जोड़े

WhatsApp Channel Join Now
कानपुर के मंगल भवन में गूंजी शहनाई, परिणय सूत्र में बंधे 11 जोड़े


कानपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। काफी समय से विवादों के केंद्र में रहे बेनाझाबर स्थित मंगल भवन में रविवार को माहौल पूरी तरह बदल गया। पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह बंधन में बंधे। सुबह से ही वर-वधू पक्ष के परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी, जिससे परिसर उत्सव स्थल में तब्दील हो गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक अमित पांडेय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रमिला पांडेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, विधायक सुरेंद्र मैथानी, कमलावती सिंह, एमएलसी सलिल बिश्नोई व अविनाश सिंह चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे। भव्य पंडाल में वरमाला, सात फेरे और कन्यादान की रस्में विधि-विधान से संपन्न कराई गईं। समारोह के दौरान नवविवाहित जोड़ों को उपहार और आशीर्वाद भी प्रदान किए गए।

मंगल भवन को लेकर पूर्व में उठे राजनीतिक विवादों के बीच यह आयोजन सामाजिक सौहार्द और जनकल्याण का प्रतीक बनकर सामने आया। महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि यह भवन वंचित और जरूरतमंद परिवारों के लिए समर्पित है तथा भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रम यहां होते रहेंगे।

वहीं नव दंपतियों के लिए वेलफेयर की ओर से उपहार स्वरूप प्रत्येक नवीन जोड़ों को पीतल करवा सेट, क्वीन साइज बेड, गद्दे, बर्तनों का सेट, चांदी की पायल व बिछिया, साड़ियां इसके अतिरिक्त गृहस्थी का काफी सामान दिया गया।

इस यादगार आयोजन के चलते नवदंपतियों और उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी साफ झलकती रही। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने समारोह को और गरिमामय बना दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story