शत्रुघ्न बने प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय प्रांतीय मंत्री
- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के 21वें प्रांतीय निर्वाचन में पदाधिकारी का शपथ ग्रहण
मीरजापुर, 23 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शत्रुघ्न केसरी तथा अजय उपाध्याय कछवां और अजय ओझा पड़री को प्रांतीय मंत्री मनोनीत किया गया।
मानस भवन अयोध्या में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के 21वें प्रांतीय निर्वाचन में 102 निर्वाचित पदाधिकारी एवं 56 मनोनीत पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ।
मुख्य अतिथि अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण किलाधीश संत मिथिलेश रमन शरण महाराज व हनुमत निवास के पीठाधीश्वर संत आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण महाराज रहे। आयोजन के लिए अयोध्या व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अतुल सिंह, महामंत्री अरुण अग्रवाल, नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता को धन्यवाद दिया। वहीं मीरजापुर से प्रभात जायसवाल, नयन जायसवाल, सूरज केसरवानी, बृजेश सिंह आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।