राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा संस्थानों में शैक्षिक वातावरण सृजित करने के लिए प्रयत्नशील: डा. महेश दिवाकर

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा संस्थानों में शैक्षिक वातावरण सृजित करने के लिए प्रयत्नशील: डा. महेश दिवाकर
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा संस्थानों में शैक्षिक वातावरण सृजित करने के लिए प्रयत्नशील: डा. महेश दिवाकर








मुरादाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद इकाई ने बुधवार को राजकला पीडीए कन्या इंटर कालेज मुरादाबाद में कर्तव्य बोध शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट ज्ञान विज्ञान से युक्त समरस भव्य राष्ट्र निर्माण करने का संकल्प लिया।

गोष्ठी में मुख्य अतिथि अतर्राष्ट्रीय साहित्य कला मंच के संस्थापक अध्यक्ष, उतर प्रदेश साहित्य भूषण से सम्मानित प्रख्यात साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डा. महेश दिवाकर ने कहा कि जिस समाज में कर्तव्य बोध की स्वतः स्फूर्त भावना का सतत प्रवाह रहता है, वह समाज सहज और स्वाभाविक रूप से अधिकार पूर्वक अपने उत्थान का पथ तय कर लेता है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देश भर के शिक्षा संस्थानों में ऐसा शैक्षिक वातावरण सृजित करने के लिए प्रयत्नशील है। शिक्षा की वास्तविक धुरी शिक्षक है।

प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्र के लिए शिक्षा, शिक्षा के लिए शिक्षक और शिक्षक के लिए समाज इस त्रिसूत्रीय शैक्षिक दर्शन का मन्तव्य है कि राष्ट्र की उन्नति का सर्वाेच्च सशक्त साधन शिक्षा ही है। राजकला कालेज की प्रधानाचार्या व जिला महामंत्री डा. मधुबाला त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय पुनर्जागरण का महापर्व कर्तब्य बोध दिवस अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा मनाया जाने बाला स्थाई राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है जिससे समाज के प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य बोध का जागरण होता है ।

डा. मधु बाला त्यागी ने सभी अतिथियों को राष्ट्रीय पञ्चांग भेंट किया एवं जिला संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य डा बृज पाल सिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कर्तव्य बोध शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में जिला संरक्षक डा. बृज पाल सिंह यादव, विजय कुमार राम, मंजू तिवारी, रेखा रानी, डा. वीना सिंह, लीनम पवार, डा. अर्चना सिंह, डा. प्रगति शर्मा, पूनम रानी, नीतू सिंह, पल्लवी शर्मा, शालिनी , सुनीता वन आदि ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story