शांती विलास हॉस्पीटल बना मल्टी सुपरस्पेशियल्टी, उद्घाटन 28 को
प्रयागराज, 26 अप्रैल (हि.स.)। नगर के जार्जटाउन स्थित शांती विलास हॉस्पीटल में पहले केवल नाक, कान व गले का इलाज होता था। लेकिन अब इसका विस्तार करते हुए मल्टी सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पीटल में विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ 28 अप्रैल को उद्घाटन होगा। यहां मरीजों को डाइटीशियन की सलाह पर भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
यह जानकारी शुक्रवार को शांती विलास हास्पीटल के संस्थापक डॉ अजय शुक्ल ने सिविल लाइन स्थित एक होटल में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इसका उद्घाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएमओ डॉ आशू पाण्डेय उपस्थित रहेंगे।
डॉ अजय शुक्ल ने बताया कि हमारा मकसद हमारे पास आने वाले मरीजों को कम समय, कम पैसे में अधिक सुविधा जनक इलाज उपलब्ध कराना है। इसके लिए हास्पीटल में हर रोग के विशेषज्ञ जैसे डॉ नवीन तिवारी, डॉ एसके मिश्र, डॉ बल्लभ अग्रवाल, डॉ अजय मिश्र, डॉ आरपी पाण्डेय, डॉ अरविन्द यादव आदि उपस्थित रहेंगे। इस दौरान आशुतोष त्रिपाठी, मनु शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।