आरएसएस के शंकुलधारा शाखा का मना वार्षिकोत्सव, योग और व्यायाम का प्रदर्शन

आरएसएस के शंकुलधारा शाखा का मना वार्षिकोत्सव, योग और व्यायाम का प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
आरएसएस के शंकुलधारा शाखा का मना वार्षिकोत्सव, योग और व्यायाम का प्रदर्शन


वाराणसी, 03 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी दक्षिण भाग के मानस नगर अंतर्गत शंकुलधारा शाखा का रविवार को वार्षिकोत्सव स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह से मनाया।

उत्सव में काशी विभाग के सह संघ चालक त्रिलोक ने कहा कि संघ के स्वयं सेवक जब देश की आवश्यकता होती है तो अपने प्राणों की परवाह किए बगैर अपने प्राण न्यौछावर करने के लिए तत्पर हो जाते हैं। संघ की शाखाओं में कबड्डी के खेल में मरना और जीना सीख जाते है। इस खेल में बिना छोटा बड़ा और ऊंच-नीच का भेद किए एक दूसरे के पैर भी पकड़ना पड़ता है जो कि समरसता को मजबूत करता है। वार्षिकोत्सव में योग,व्यायाम,खेल,सुभाषित,अमृत वचन आदि का प्रदर्शन स्वयं सेवकों ने किया।

उत्सव में संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र कार्यवाह वीरेन्द्र जायसवाल,कामाख्या नगर के संघ चालक विजय,मुख्य शिक्षक अनूप ,शाखा कार्यवाह राजनरायन ,बौद्धिक प्रमुख मनोज आदि की भी उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story