शहीद की प्रतिमा का विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने किया अनावरण
- हजारों लोगों ने शहीद की प्रतिमा को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए
फतेहपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले में शनिवार को अपना दल एस के बिन्दकी विधायक व पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने शहीद संजय पटेल की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। अनावरण के मौके पर हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने भी शहीद की प्रतिमा में श्रद्धासुमन अर्पित किये।
बिन्दकी विधानसभा के टिकरी गांव निवासी संजय पटेल पुत्र स्व. कल्लू पटेल फौज में चालक के पद में देश की सेवा कर रहे थे। शहीद के भाई शिवनारायण पटेल ने बताया कि जब वह अरुणाचल प्रदेश के टेंगा जनपद में ड्यूटी कर रहे थे उसी दौरान 27 जुलाई 2009 के दिन आतंकवादियों द्वारा बिछाई गई माईन्स के विस्फोटक से भाई संजय पटेल अपने सहयोगियों के साथ शहीद हो गये थे। भाई की शादी बैरागी खेड़ा गांव में हुई थी। गांव में ही शहीद की पत्नी रीता व एक पुत्र रिषभ हैं।
प्रतिमा अनावरण के बाद विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने कहा कि देश की रक्षा व सेवा के दौरान शहीद होने वाले वीर सपूत सभी के लिए सम्मानित होते हैं। इसलिए शहीद के सम्मान में गांव में एक भव्य स्मारक स्थल बनाया जाना चाहिए। गांव में जगह उपलब्ध करवाएं, हम खेल का मैदान व स्मारक बनाने में शासन स्तर से और व्यक्तिगत रूप से पूर्ण सहयोग करेंगे। उसकी शहादत के दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाये जाने की शुरूआत किया जाय। जिससे हर वर्ष शहीदों की याद में सम्मान दिलाया जा सके। इससे नवयुवकों में देश प्रेम व राष्ट्रीयता की भावना बढ़ेगी। विधायक ने प्रधान पिंकू शुक्ला से शहीद स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही।
इस मौके पर अपना दल के लाखन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष गोवर्धन पटेल, राजू पटेल, शैलेन्द्र पटेल सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र
/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।