बरेली : शहर में फैल रहा ख़ून का काला कारोबार अब जानवर भी इसकी ज़द में...

बरेली : शहर में फैल रहा ख़ून का काला कारोबार अब जानवर भी इसकी ज़द में...
WhatsApp Channel Join Now
बरेली : शहर में फैल रहा ख़ून का काला कारोबार अब जानवर भी इसकी ज़द में...


बरेली, 23 मई(हि.स.)। शहर में खून का कारोबार चल रहा है। सौदागर इंसानों के ख़ून का कारोबार करते-करते जानवरों पर उतर आए। हालात यह बन गए कि ख़ून का काला कारोबार जानवरों को अपनी चपेट में लेकर उनके खून को ऊंचे दामों पर बेचकर अपनी तिजोरी भर रहे हैं।

बरेली में भी ऐसे ही धंधेबाज़ों का मामला प्रकाश में आया है। जहां सड़कों पर घूमने वालों कुत्तों को पहले पकड़ा जाता है फिर उनकी नसों से खून को खिंचा जाता है। फिर उसको ऊंची कीमतों में बेचा जाता है। मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद जानवरों के खून के सौदागरों के खिलाफ गुरुवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) के धीरज पाठक ने बताया कि कई दिनों से ऐसे गिरोह के बारे में सूचना मिल रही थी कि सड़क पर घूमने वाले कुत्तों का खून निकाल रहे हैं और मोटे दाम पर उसे बेच रहे हैं। कई लोगों ने पशु प्रेमियों को बताया कि कोतवाली के आलमगीरीगंज घी मंडी निवासी वैभव शर्मा और उसके साथी यह काम कर रहे हैं। इसके बाद कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। इससे पहले सांसद मेनका गांधी ने पुलिस अधिकारियों को कॉल करके शिकायत की थी। कोतवाली में दोनों पक्षों के साथ ही नगर निगम की कुत्ता पकड़ने वाली टीम बुलाई गई। यहां तीखी बहस के बाद भी नतीजा नहीं निकला तो वैभव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पीएफए सदस्यों ने आरोप लगाया कि वैभव शर्मा नगर निगम में कुत्तों की नसबंदी करने वाली एक संस्था के साथ काम कर चुका है, इसलिए वैभव आसानी से सड़क पर घूमने वाले कुत्तों को पकड़ लेता है। रसूखदारों को जब उनके कुत्ते के लिए खून की जरूरत पड़ती है तो वह वैभव से संपर्क करते हैं। इसके काम के लिए वैभव पांच से दस हजार रुपये लेता है। इतना ही नहीं बहस के दौरान आरोपी ने इस बात को स्वीकार भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story