सीआईएससीई: 10वीं में शगुन जिला टॉपर तो 12वीं में गौरा अव्वल
मेरठ, 06 मई (हि.स.)। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इसमें 10वीं में शगुन ने और 12वीं में गौरा चौधरी ने मेरठ जिले में टॉप किया।
सीआईएससीई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इसके लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सोमवार को सीआईएससीई ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। बोर्ड परीक्षा में सोफिया गर्ल्स स्कुूल की शगुन मेरठ की जिला टॉपर बनी। सोफिया गर्ल्स स्कूल की गौरा चौधरी ने 12वीं में ह्यूमैनिटीज में 97.25 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया। सेंट मैरीज स्कूल में 10वीं के टॉपर आदित्य रहे। वहीं 12वीं में नंदनी विज्ञान की टॉपर रही हैं। 12वीं में कॉमर्स टॉपर इशकीरत सिंह रहे, जबकि कॉमर्स में सेकेंड टॉपर लक्ष्य रहे। 10वीं की टॉपर शगुन के पिता दीपक शर्मा लखीमपुर खीरी में शिक्षक हैं और मां नीतू भारद्वाज गृहिणी है। शगुन ने 12वीं करने के बाद जेईई मेंस परीक्षा में टॉप करने को अपना सपना बताया। परिजनों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।