शाबिया बनी सीता, संजय के साथ मंदिर में की शादी

शाबिया बनी सीता, संजय के साथ मंदिर में की शादी
WhatsApp Channel Join Now
शाबिया बनी सीता, संजय के साथ मंदिर में की शादी


फतेहपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिले में गुरुवार को एक युगल प्रेमी का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि धर्म की बंदिशे टूट गई और प्रेमिका शाबिया सीता बन गई। उसने मंदिर में अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों तक जीने-मरने की कसम खाई। इस शादी में हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने वैवाहिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शाबिया नाम की मुस्लिम युवती ने सीता बनकर अपने प्रेमी संजय के साथ भागकर मंदिर में शादी रचा ली है।

जिले के बहुआ ब्लॉक के सोनबरसा गांव निवासी दिनेश कुमार का 22 वर्षीय बेटा संजय कुमार का पड़ोस के नरतौली गांव में आना जाना था। इस बीच गांव की रहने वाली शाबिया पुत्री महताब (20) से उसकी मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोनों की फ़ोन से बातचीत होने लगी और नजदीकियां बढ़ते-बढ़ते दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया।

बुधवार को प्रेमी युगल की आपस में फ़ोन पर बातचीत हुई। इसके बाद गुरुवार को प्रेमी जोड़े ने कोर्ट के माध्यम से राजीनामा लिखाने के बाद शहर स्थित ताम्बेश्वर मंदिर पहुंच गए। जब दोनों के शादी की खबर हिन्दू संगठनों को हुई तो पदाधिकारियों ने मन्दिर पहुंचकर वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान युगल जोड़े ने मन्त्रोचारण के बीच मंदिर में सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। इस शादी की चर्चा पूरे जनपदवासियों के हर खासो-आम में हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story