मुरादाबाद : शादी के तीन माह बाद युवक ने की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद : शादी के तीन माह बाद युवक ने की आत्महत्या


मुरादाबाद, 04 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र स्थित मोहल्ला गुलाबबाड़ी निवासी फर्म कर्मी आनंद सैनी ने शुक्रवार को फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की शादी तीन माह पूर्व संभल निवासी युवती से हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक द्वारा घरेलू कलह और मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या करना बताया जा रहा है।

थाना कटघर क्षेत्र के गुलाब बाड़ी निवासी एक्सपोर्ट फर्म में काम करने वाले 26 वर्षीय आनंद सैनी की शादी तीन माह पहले 15 जनवरी को संभल निवासी युवती मोनिका के साथ हुई थी। मृतक आनंद सैनी के परिवारजनों के अनुसार शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह की स्थिति बनी हुई थी। रोज़ाना के झगड़ों ने आनंद को मानसिक तनाव में डाल दिया था। आनंद की बहन संगीता ने बताया कि गुरुवार देर रात्रि दोनों के बीच किसी बात को लेकर फिर से विवाद हुआ था। आज दोपहर आनंद फैक्ट्री से घर पर खाना खाने आया और खाना खाकर ऊपर बने कमरे में जाकर सोने की बात कह कर चला गया। शाम 5 बजे तक जब उसका कमरे से कोई आवागमन नहीं हुआ तो मैंने ऊपर जाकर देखा तो आंनद भैया का शव घर में पंखे के कुंडे में फंदा डालकर लटका हुआ था।

सूचना मिलते ही कटघर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना कटघर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story

News Hub