एसईजेड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की एमईआईएस योजना शुरू करने की मांग
- एसईजेड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्तमंत्री को पत्र भेज
मुरादाबाद, 05 जुलाई (हि.स.)। एसईजेड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र भेजकर एमईआईएस योजना फिर से शुरू करने की मांग की है। दावा किया कि इस योजना के शुरू होने से निर्यातकों की अतिरिक्त लागत बचेगी।
एसोसिएशन के सदस्यों का आरोप है कि वर्तमान में हस्तशिल्प निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में चल रही मुद्रास्फीति के कारण तनाव का सामना कर रहा है। अधिकतम कारखाने न्यूनतम क्षमता से कम श्रम और अन्य संसाधनों के साथ चल रहे हैं। आयात शुल्क में वापसी की कमी के चलते भारतीय उत्पादों को वैश्विक बाजारों में महंगा होने लगे हैं। 2017 से जीएसटी लागू होने के बाद निर्यातकों को अपने खरीद बिलों के माध्यम से अग्रिम रूप से जीएसटी का भुगतान करने और रिफंड देर से मिलने के कारण निर्यातकों को बैंक से अतिरिक्त ऋण लेने के लिए बाध्य किया गया है।
निर्यातकों ने केंद्रीय वित्त मंत्री से मांग की है कि हस्तशिल्प निर्यात इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए कपड़ा क्षेत्र के बराबर सरकार छूट मुहैया कराए। कम से कम एमईआईएस को फिर से शुरू करने से हस्तशिल्प निर्यातकों को अतिरिक्त लागत और सरकार पर बोझ से निपटने में मदद मिलेगी। पत्र भेजने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास अरोड़ा, उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव अंकुर अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।