समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा व सहयोग पहुंचाना ही सेवा भारती का उद्देश्य : कृष्ण मोहन

WhatsApp Channel Join Now
समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा व सहयोग पहुंचाना ही सेवा भारती का उद्देश्य : कृष्ण मोहन


लखनऊ,07 दिसम्बर (हि.स.)। सेवा भारती अवध प्रांत की प्रांत-स्तरीय बैठक रविवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय मिशन विद्यालय,गोमती नगर, लखनऊ में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक कृष्ण मोहन व क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर दीप जलाकर किया।

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्र संघचालक कृष्ण मोहन ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा, संस्कार और सहयोग पहुंचाना सेवा भारती का उद्देश्य है। प्रथम सत्र में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर ने कार्यों की समीक्षा करते हुए सेवा प्रकल्पों के विस्तार, सेवा की गुणवत्ता, जनसंपर्क व समाजजागरण बढ़ाने तथा आगामी कार्ययोजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन पर चर्चा की। उन्होंने नियमित रिपोर्टिंग, डेटा अद्यतन और विभागीय समन्वय को संगठनात्मक मजबूती का आधार बताया।

सेवा भारती के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने संस्था के मोबाइल ऐप द्वारा डेटा प्रबंधन की आवश्यकता और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एक प्रभावी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि अद्यतन एवं सटीक डेटा सेवा योजनाओं के संचालन, निगरानी और भविष्य की योजना निर्माण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।इसके उपरांत अभिषेक ने पीपीटी के माध्यम से ऐप संचालन, डेटा अपलोडिंग, रिपोर्टिंग सिस्टम और डिजिटल मॉनिटरिंग पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।बैठक में सेवा भारती के प्रान्त अध्यक्ष रवीन्द्र गंगवार, प्रान्त महामंत्री रजनीश, उपाध्यक्ष मनोरमा दीदी,स्वावलंबन प्रमुख त्रिभवन, सेवा भारती अवध प्रांत कोषाध्यक्ष एम.बी.एस. राजावत व आलोक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story