हाईवे पर भीषण सड़क हादसा : ट्रक चालक की मौत, हेल्पर घायल

WhatsApp Channel Join Now
हाईवे पर भीषण सड़क हादसा : ट्रक चालक की मौत, हेल्पर घायल


हमीरपुर, 11 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे-34 पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेके सीमेंट फैक्ट्री के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया।

कानपुर और कबरई की ओर से आ रहे दो भारी ट्रक तेज रफ्तार में थे। इसी दौरान जेके सीमेंट फैक्ट्री के पास दोनों ट्रक आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें सवार चालक व हेल्पर केबिन में ही फंस गए। हादसे में ट्रक के चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर तत्काल सुमेरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल हेल्पर का उपचार जारी है।

पुलिस सोशल मीडिया सेल के अनुसार, मृतक चालक की पहचान विकास सिंह निवासी सुरौली बुजुर्ग, थाना सुमेरपुर के रूप में हुई है। वहीं घायल हेल्पर राघवेंद्र सिंह, जो इसी गांव का निवासी है, का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दुर्घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की जांच कराई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story