प्रयागराज में भीषण लू का कहर जारी, आग की घटनाओं में वृद्धि
प्रयागराज, 17 जून (हि.स.)। प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। सबसे ज्यादा गर्मी का प्रकोप प्रयागराज 47.6 डिग्री सेल्सियस है। जिसमें कई लोग लू लगने से मौत के शिकार हो चुके हैं। इसके साथ ही आग लगने की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है।
सोमवार को भयंकर गर्मी के चलते बैरहाना स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में भयंकर आग लग गई। आग लगते ही आश्रम में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी प्रकार अन्य छिटपुट घटनाएं भी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानी जाय तो अभी यह प्रकोप गुरूवार यानी 20 जून तक रहेगा।
बता दें कि, इस लू का असर रात में भी दिखाई देता है। जब पंखा, कूलर से भी गर्म हवाएं आती हैं। ऐसी स्थिति में कई लोगों के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। ऑफिस जाने वाले लोग सुबह जल्दी ही अपने कार्यालय पहुंच जाते हैं और कार्यालय में रहकर अपने कार्य करते हैं। लेकिन कई लोगों ने दोपहर में निकलना बंद कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।