बीएचयू कुलपति के आवास पर तोड़फोड़ मामले में सात छात्र गिरफ्तार, रात में किया था बवाल

बीएचयू कुलपति के आवास पर तोड़फोड़ मामले में सात छात्र गिरफ्तार, रात में किया था बवाल
WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू कुलपति के आवास पर तोड़फोड़ मामले में सात छात्र गिरफ्तार, रात में किया था बवाल


वाराणसी,19 फरवरी(हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के कुलपति आवास पर उपद्रव और तोड़फोड़ मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन एक्शन में है। इस मामले में 12 नामजद और 200 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही लंका पुलिस ने सात आरोपित छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार की देर रात विवि परिसर में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार मजदूर को धक्का मार दिया था। हादसे में मजदूर की मौत के बाद नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया था। लंका स्थित बीएचयू के सिंहद्यार पर धरना प्रदर्शन के बाद छात्रों ने आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों से मारपीट के बाद कुलपति आवास में पत्थरबाजी की। आवास के गेट पर लगे बैरियर को तोड़ दिया। सरकारी वाहन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। सिंहद्यार पर मरीजों के वाहन और एम्बुलेंस का का रास्ता भी रोक दिया था। इस मामले में विश्वविद्यालय के सह सुरक्षाधिकारी ने तहरीर दी थी। इस मामले में गिरफ्तार छात्रों में बिहार पश्चिमी चंपारण के महुआ गांव निवासी सूरज कुमार उरांव, दरभंगा कैथवार निवासी अभिषेक कुमार, छपरा अशोक नगर निवासी संभव कौशिक, दरभंगा पंचोभ निवासी यशवर्धन राज, मधुबनी जमुआरी निवासी प्रत्युष कुमार, शेखपुरा जिले के तेउस निवासी सुदेश पासवान, ओडिसा कटक निवासी अमिया संकेत कुमार खुंटिया हैं। गिरफ्तार सभी छात्र बिड़ला व ब्रोचा छात्रावास में रहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story