वाराणसी में सात चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला, गदगद

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी में सात चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला, गदगद


वाराणसी में सात चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला, गदगद


लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का आयुक्त सभागार में लाइव प्रसारण

वाराणसी, 13 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का यहां आयुक्त सभागार में सजीव प्रसारण हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चयनीत अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद यहां सात अभ्यर्थियों को राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने नियुक्ति पत्र दिया।

कार्यक्रम में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने चयनित सभी युवाओं को वर्तमान व्यवस्था का भाग बनने पर बधाई दी। उन्हें जिम्मेदारियों का एहसास भी कराया। मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने में आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे। यही अपेक्षा आप सभी से है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के विद्यार्थियों को भारत माता मंदिर दिखाने को कहा। ताकि प्राचीन समय में देश का विस्तार कैसा था इसको सभी जान पायें।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी एस राजलिंगम तथा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने मुख्य अतिथि प्रदेश के स्टाम्प राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story