सीएसआईआर नेट पेपर सॉल्व मामले में एसटीएफ ने सात लोगाें काे गिरफ्तार किया
मेरठ, 27 जुलाई (हि.स.)। एसटीएफ ने सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में सीएसआईआर नेट की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर सॉल्व करने के मामले में विश्वविद्यालय के आईटी मैनेजर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसटीएफ मामले की गहनता से जांच में जुटी है।
एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शुक्रवार को सुभारतीय विश्वविद्यालय में छापा मारकर वहां पर चल रही सीएसआईआर नेट की ऑनलाइन परीक्षा के पेपर सॉल्व करने के मामले का खुलासा किया था। इस मामले में अब तक सुभारती के आईटी मैनेजर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस परीक्षा को कराने का जिम्मा एनएसईआईटी कंपनी को सौंपा था। कंपनी ने सुभारती विश्वविद्यालय में इस परीक्षा को कराने का जिम्मा लिया। यह परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित हो रही है। इस परीक्षा में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए स्क्रीन शेयरिंग करके पेपर हल कराया जा रहा था।
एसटीएफ ने जिन लाेगाें काे गिरफ्तार किया है उनमें सुभारती विश्वविद्यालय का आईटी मैनेजर अरुण शर्मा निवासी सैदगढ़ी थाना अहमदगढ़ जनपद बुलंदशहर, सुभारती का कंप्यूटर लैब असिस्टेंट विनीत कुमार निवासी मवीं मीरा थाना दौराला मेरठ, एनएसईआईटी कंपनी का सर्वर ऑपरेटर अंकुर सैनी निवासी नूरनगर थाना ब्रह्मपुरी मेरठ, चार अभ्यर्थी अंकित निवासी डोकी थाना दादरी जिला झज्जर हरियाणा, तमन्ना निवासी ओमेक्स सिटी रोहतक हरियाणा, मोनिका निवासी ग्राम माईना रोहतक हरियाणा और ज्योति निवासी सांपला रोहतक हरियाणा शामिल है। इनके खिलाफ जानी थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपितों के पास से एक लैपटॉप, एक सीपीयू, दो बूटेबल पैन ड्राइव, चार सीएसआईआर नेट परीक्षा के प्रवेश पत्र, चार मोबाइल, तीन आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, दो फोटो पहचान पत्र और एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है।
एसटीएफ मेरठ यूनिट के एएसपी बृजेश कुमार सिंह के अनुसार, एसटीएफ को ऑनलाइन परीक्षा में सिस्टम हैक करने एवं सॉल्वर बैठाकर परीक्षा कराने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस समय सीएसआईआर नेट की परीक्षा चल रही है और इसका जिम्मा एनएसईआईटी कंपनी को सौंपा गया है। निगरानी के लिए एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार, रविंद्र कुमार, जयवीर सिंह, रकम सिंह, प्रदीप धनकड़, आकाश दीप, भूपेंद्र सिंह, अरूण निगम, रोमिश तोमर, विनय कुमार की टीमें लगी हुई थी। सूचना मिली कि सुभारती विश्वविद्यालय में नियुक्त आईटी मैनेजर ने लैब से अलग अपने रूम में अनधिकृत सिस्टम तैयार कर उसके माध्यम से परीक्षा में सेंधमारी करके अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर परीक्षा में पास कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / दीपक वरुण / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।