सात नामांकन पत्र स्वीकृत, 12 अस्वीकृत

सात नामांकन पत्र स्वीकृत, 12 अस्वीकृत
WhatsApp Channel Join Now
सात नामांकन पत्र स्वीकृत, 12 अस्वीकृत


-भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी सम्पन्न

देवरिया, 15 मई (हि. स.)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आज 66-देवरिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए रिटर्निंग ऑफिसर अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक टी अब्राहम की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई।

रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि जिन सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए उनमें भारतीय जनता पार्टी के शशांक मणि, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह, बहुजन समाज पार्टी के संदेश यादव, जनता समता पार्टी के मुक्तिनाथ सिंह, राष्ट्रीय समानता दल के अगम स्वरूप, निर्दल प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मल्ल तथा निर्दल प्रत्याशी रफीक अंसारी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिन 12 लोगों के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं उनमें सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के गंगा प्रसाद, अखिल भारत हिंदू महासभा के अशोक कुमार श्रीवास्तव, निर्दल घनश्याम यादव, मॉडरेट पार्टी के राजू चौहान, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के पारसनाथ, सुभाषवादी भारतीय समाज पार्टी के विजय जुआठा, बहुजन मुक्ति पार्टी के मणि यादव, शाने हिंद फोरम के शैलेंद्र, निर्दल रामदास, निर्दल संतोष, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के त्रिगुणानंद एवं परिवर्तन समाज पार्टी के हरिकेश शामिल हैं।

रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि नामांकन पत्र भरने वाले समस्त प्रत्याशियों को भरे गए नामांकन पत्र से सम्बंधित त्रुटियों की सूचना/नोटिस दी गई थी, इसके बावजूद कई प्रत्याशियों ने निर्धारित समय के भीतर उसे सही नहीं कराया। प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज होने की सूचना कारण सहित इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म देते समय सभी प्रपत्रों के साथ चेकलिस्ट दिया गया था। सभी प्रत्याशियों को सभी प्रपत्रों के बारे में अवगत भी कराया गया। स्क्रूटनी के दौरान 7 नामांकन पत्र सही पाए गए, शेष 12 नामांकन पत्र अपूर्ण तथा त्रुटिपूर्ण सूचनाओं अथवा अधूरे दस्तावेजों की वजह से खारिज हो गए। उन्होंने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई है। इस दौरान एआरओ अंगद यादव, अपर उप जिलाधिकारी अवधेश निगम, जिला युवा अधिकारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति

/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story