उप्र को सात नवीन गो-संरक्षण केंद्रों की सौगात, 5.60 करोड़ रुपये स्वीकृत

उप्र को सात नवीन गो-संरक्षण केंद्रों की सौगात, 5.60 करोड़ रुपये स्वीकृत
WhatsApp Channel Join Now
उप्र को सात नवीन गो-संरक्षण केंद्रों की सौगात, 5.60 करोड़ रुपये स्वीकृत


लखनऊ, 31 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश में सात नवीन गो-संरक्षण केंद्रों के निर्माण के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राविधानित धनराशि में से प्रथम किश्त के रूप में 5.60 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

प्रत्येक गो-संरक्षण केंद्र के लिए 80 लाख रुपये की धनराशि का प्रविधान किया गया है। प्रदेश के जनपद बुलंदशहर, महाराजगंज, जालौन, कन्नौज, गोरखपुर में एक तो फर्रूखाबाद में दो गो-संरक्षण केंद्र बनेंगे। इस संबंध में पशुधन विकास विभाग की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है।

शासनादेश में कहा गया है कि प्रश्नगत गो-संरक्षण केंद्रों के लिए निर्गत धनराशि के नियम संगत व्यय, विवरण, भौतिक प्रगति तथा गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने का दायित्व निदेशक प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग का होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story