सात ध्वनि विस्तारक यंत्रों को धर्मिक स्थलों से उतरवाया, 20 के विरूद्ध कार्रवाई
मीरजापुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के धर्मिक स्थलों से सात ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतरवाया गया। उल्लंघन के सम्बन्ध में चार के विरूद्ध व 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम एवं 16 के विरूद्ध धारा 290 भादवि की कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्द ने सोमवार को यह बताया कि मानक से अधिक ध्वनि करते हुए पाए जाने पर सम्बन्धित धार्मिक गुरुओं से संवाद स्थापित कर लाउड स्पीकरों को हटवाया गया। जनपद में 359 धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रयोग में लाए जा रहे हैं। मानक के विपरीत पाए गए 69 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज मानक के अनुसार कम कराया गया। सात ध्वनि यंत्रों को उतरवाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।