प्रदेश में किसानों को सात लाख कुंतल बीज प्रति वर्ष किया जा रहा वितरित : सूर्य प्रताप शाही

प्रदेश में किसानों को सात लाख कुंतल बीज प्रति वर्ष किया जा रहा वितरित : सूर्य प्रताप शाही
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में किसानों को सात लाख कुंतल बीज प्रति वर्ष किया जा रहा वितरित : सूर्य प्रताप शाही


लखनऊ, 06 मार्च (हि.स.)। कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भंडारों से कृषि निवेश पर पीओएस के माध्यम से सब्सिडी-एट-सोर्स उपलब्ध कराने का शुभारम्भ बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मरकरी हॉल में प्रदेश के कृषि मंत्री, कृषि राज्य मंत्री मुख्य सचिव तथा सैकड़ों लाभार्थी किसानों की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश के किसानों को खरीफ एवं रबी में कुल मिलाकर लगभग सात लाख कुन्तल बीज अनुदान पर प्रति वर्ष वितरित किया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रति वर्ष लगभग 15 से 20 हजार मैट्रिक टन जिप्सम भी 75 प्रतिशत अनुदान पर कृषक भाइयों को बांटा जाता है। आंकड़े बताते हैं कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के अर्न्तगत् विभाग द्वारा औसतन छह लाख से अधिक कृषकों को विभिन्न कृषि निवेशों पर अनुदान के रूप में लगभग बयालीस करोड़ की धनराशि प्रति वर्ष किसानों तक पहुंचाई जाती है।

उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के दर्शन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को अनुदान की धनराशि राजकीय कृषि बीज भण्डार से बीज एवं जिप्सम कय करते समय ही एट सोर्स प्रदान कर दिया जाये। इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ कृषि विभाग उ०प्र० के द्वारा एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया, जिसके अंतर्गत बैंक ऑफ बडौदा के सहयोग से समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कृषि निवेश वितरण हेतु डिजिटल माध्यम का प्रयोग करते हुए प्वाइन्ट ऑफ सेल मशीन की व्यवस्था की गयी है।

कृषि मंत्री ने कहा कि अनुदान वितरण की नई व्यवस्था लागू होने के पश्चात् कृषक को कृषक अंश के आनलाइन भुगतान से सभी माध्यमों के प्रयोग का विकल्प उपलब्ध होगा। कृषक द्वारा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा यू०पी०आई० का प्रयोग कर क्यू आर कोड के माध्यम से भी भुगतान संभव हो सकेगा। कृषि निवेश वितरण की सम्पूर्ण प्रकिया बैंक ऑफ बडौदा द्वारा तैयार किये गये डैश बोर्ड पर प्रदर्शित होगी।

कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख में कहा कि योगी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के किसान हित का हर सपना पूरा किया जा रहा है। इसके लिए पीओएस. जैसी नई तकनीक से किसान को तत्काल और पूरा-पूरा लाभ उसके खाते में पहुँचाने की यह पहल सराहनीय है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा नवीन तकनीकी को अपनाकर किसानों तक सरकारी सुविधाओं का पारदर्शी तरीके से लाभ पहुंचाने में सराहनीय काम किया है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव कृषि और देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश के किसानों को राजकीय कृषि बीज भंडार से वितरीत होने वाले बीज एवं जिप्सम के मूल्य की पूरी धनराशि देकर कृषि निवेश को खरीदना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब नई व्यवस्था के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से समस्त राजकीय कृषि बीज भंडारों पर कृषि निवेश वितरण हेतु डिजिटल माध्यम का प्रयोग करते हुए पॉइंट ऑफ सेल मशीन स्थापित कराया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बडौदा के जनरल मैनेजर एवं जोनल हेड लखनऊ जोन समीरा रंजन पाँडा, कृषि विभाग के अधिकारी तथा सैकड़ों लाभार्थी किसान उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story