उत्कृष्ट कार्य के लिए मीरजापुर समेत प्रदेश के सात जिलाधिकारी होंगे सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
उत्कृष्ट कार्य के लिए मीरजापुर समेत प्रदेश के सात जिलाधिकारी होंगे सम्मानित


मीरजापुर, 13 अगस्त (हि.स.)। राजस्व परिषद की ओर से मीरजापुर समेत सात जिलों के जिलाधिकारी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इन जिलाधिकारियों को उनकी विशेष उपलब्धियों और जिले में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान दिया जाएगा।

जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन समेत डीएम सहारनपुर मनीष बंसल, रामपुर जोगेंद्र सिंह, सुल्तानपुर कृतिका ज्योत्सना, जालौन राजेश कुमार पांडेय, आगरा भानुचंद्र गोस्वामी व उन्नाव गौरांग राठी ने प्रदेश में ई-खतौनी (घरौनी) बनाने का काम अपने ज़िले में सरकार के दिए गए निर्धारित समय में पूरा कर लिया है।

इसके अलावा, घरौनी बनाने का काम दिसंबर तक शत-प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी जिलों में ई-खतौनी का काम लगभग पूरा हो चुका है। इससे राजस्व विभाग में पारदर्शिता और तेजी आएगी।

इस पहल के तहत जनता को अब ई-खतौनी के माध्यम से जमीन से जुड़े दस्तावेज़ों तक ऑनलाइन पहुंच मिल सकेगी, जिससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story