एंटीबायोटिक का अधिक सेवक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक : प्रो. अमित कुमार

एंटीबायोटिक का अधिक सेवक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक : प्रो. अमित कुमार
WhatsApp Channel Join Now
एंटीबायोटिक का अधिक सेवक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक : प्रो. अमित कुमार


एंटीबायोटिक का अधिक सेवक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक : प्रो. अमित कुमार


मेरठ, 06 फरवरी (हि.स.)। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के प्रो. अमित कुमार ने कहा कि एंटीबायोटिक का अधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हमें एंटीबायोटिक का उपयोग कम से कम एवं बहुत ही सावधानी से करना चाहिए ।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग में चल रही सात दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्य अतिथि प्रो. अमित कुमार रहे। विभागाध्यक्ष प्रो. जितेंद्र सिंह ने प्रोफेसर अमित कुमार का स्वागत किया। प्रोफेसर अमित कुमार ने कहा कि आज की भागमभाग वाली जिंदगी में हम छोटी-छोटी बीमारियों जैसे सरदर्द, पेट दर्द, बुखार होने पर बिना डॉक्टर की सलाह लिए एंटीबायोटिक का सेवन करना शुरू कर देते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित होती हैं। हमें एंटीबायोटिक का उपयोग कम से कम एवं बहुत ही सावधानी से करना चाहिए।

प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने कहा कि एंटीबायोटिक का अवशोषण और अनावश्यक इस्तेमाल से बैक्टीरिया प्रतिरोधकता विकसित कर सकते हैं, जिससे एंटीबायोटिक के प्रभाव में कमी हो सकती है। डॉ. लक्ष्मण नागर के अनुसार, माइक्रोब्स जैसे बैक्टीरिया, फंगस और वायरस छोटे संरचनात्मक माइक्रोब्स होते हैं जो जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इन माइक्रोब्स आइसोलेशन करना और उनका पहचाना वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए महत्वपूर्ण है। डॉ. अंजलि एवं डॉक्टर दिनेश पंवार ने माइक्रोब्स की पहचान करने की तकनीकी पर विस्तृत जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ. अश्वनी शर्मा, डॉक्टर शशांक राणा, डॉ. कपिल स्वामी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story