हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से सात पशुओं की मौत, ग्रामीणों ने जाम लगाया

WhatsApp Channel Join Now
हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से सात पशुओं की मौत, ग्रामीणों ने जाम लगाया


मेरठ, 11 जुलाई (हि.स.)। लोहियानगर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में गुरुवार को हाईटेंशन बिजली की लाइन में फाल्ट होने के कारण करंट लगने से सात पशुओं की मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए हापुड़ रोड पर जुबेदा मस्जिद के सामने जाम लगा दिया। इससे हापुड़ रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

लोहिया नगर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में बुधवार की देर रात बिजली की हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हो गया। तार टूटने से जमीन में करंट उतर आया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को फाल्ट की जानकारी देकर बिजली सप्लाई काटने की मांग की, लेकिन विद्युत अधिकारियों ने सप्लाई बंद नहीं की। गुरुवार सुबह करंट की चपेट में आकर सात पशुओं की मौत हो गई। इसमें यशपाल की दो भैंस, एक गाय, सुरेंद्र की दो भैंस, दो पशुओं के बच्चे शामिल है। इससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने हापुड़ रोड स्थित जुबेदा मस्जिद पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और लोगों को जाम खोलने के लिए समझाने लगे। लोगों ने कहा कि पावर अधिकारियों की लापरवाही से उनके लगभग दस लाख रुपए कीमत के पशुओं की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने मुआवजा मिलने तक जाम खोलने से इनकार कर दिया। इस कारण हापुड़ रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ग्रामीण पावर अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। फिलहाल कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और ग्रामीण जमा लगाए हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story