वीडीए के स्वर्ण जयंती वर्ष में सेवा सप्ताह, तीन शमन मानचित्र स्वीकृत

WhatsApp Channel Join Now
वीडीए के स्वर्ण जयंती वर्ष में सेवा सप्ताह, तीन शमन मानचित्र स्वीकृत


—राज्यमंत्री दयालु ने किया पौधरोपण, 46 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई

वाराणसी, 24 अगस्त (हि.स.)। वाराणसी विकास प्राधिकरण(वीडीए) के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा सप्ताह में शनिवार को जन शिकायतों का निस्तारण किया गया। संजय गांधी आवासीय योजना पार्क में लगे शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने पौधारापेण भी किया।

राज्य मंत्री ने वीडीए के इस पहल की सराहना की।

वीडीए के अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा ने प्राधिकरण के उपलब्धियों और शिविर के उद्देश्य को बताया। सेवा कैम्प में प्राधिकरण के विभिन्न अनुभागों सम्पत्ति, नियोजन, निर्माण, मानचित्र एवं भवन के जन समस्याओं का निस्तारण किया। भवन एवं मानचित्र अनुभाग ने कैम्प अवधि में 03 शमन मानचित्र भी स्वीकृत किया। इसी तरह सम्पति अनुभाग ने कुल 02 लाभार्थियों एकता साहू, श्वेता साहू को सम्पत्ति का कब्ज़ा पत्र तथा अजय कुमार मिश्रा को हस्तानान्तरण की अनुमति व नीलम देवी को नामांतरण की स्वीकृति प्रदान की। कैम्प में कुल 46 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई हुई। 05 शमन मानचित्र दाखिल कराये गये । पहले से दाखिल 14 शमन मानचित्र की ड्राइंग सुधार एवं भूस्वामित्व विषयक आपत्तियों का निराकरण कराया गया। वीडीए के अफसरों के अनुसार कैम्प में कुल 370 लोगों ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / विद्याकांत मिश्र

Share this story