उप्र में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, गिरेगा पारा

WhatsApp Channel Join Now
उप्र में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, गिरेगा पारा


कानपुर, 03 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर अभी खत्म नहीं हुआ और यह सिलसिला आगे भी बना रहेगा। इसके पीछे बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के बाद डिप्रेशन (अवदाब) की स्थिति बताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो से तीन दिन मानसूनी बारिश होगी और इसके बाद डिप्रेशन की स्थिति से बने मौसमी गतिविधियों से बारिश होगी।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि मानसून की द्रोणिका अब समुद्र तल से जैसलमेर, उदयपुर, इंदौर, विदर्भ, रामागुंडम, विशाखापत्तनम पर सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजरेगी तथा उसके बाद दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य भाग तक जाएगी। पांच सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग और उससे सटे हुए पश्चिम मध्य के ऊपर नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। यह निम्न दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदलेगा और उत्तर पश्चिम भारत के साथ उत्तर प्रदेश में भी तेज बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार चार और पांच सितंबर के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। यह बारिश मॉनसूनी गतिविधियों के चलते होगी, जिससे तापमान में गिरावट और उमस में कमी आने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी भागों में मानसून अभी सक्रिय रहेगा। यह स्थिति किसानों के लिए फायदेमंद होगी क्योंकि खेती के लिए पर्याप्त नमी बनी रहेगी।

उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 35.0 और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 81 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 61 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रही जिनकी औसत गति 6.9 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story