अमेठी में रक्षक बने भक्षक ग्राम प्रधान को भेजा गया जेल
अमेठी, 10 अप्रैल (हि.स.)। रक्षक ग्राम प्रधान ही बना भक्षक, पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। गांव की समस्त सरकारी जमीनों को रखवाला ग्राम प्रधान होता है। यहां पर तो ग्राम प्रधान स्वयं सरकारी सुरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा एवं निर्माण करता हुआ पाया गया। इसके बाद लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए वर्तमान ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है।
अमेठी तहसील एसडीएम प्रीती तिवारी ने बताया कि मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सुमेरपुर के गांव डालव में 132 की रिजर्व लैंड पर वर्तमान ग्राम प्रधान और दो अन्य लोगों के द्वारा पिलर बनाकर अवैध निर्माण किए जाने की सूचना प्राप्त हुई।
मौके पर राजस्व लेखपाल रामकिशोर को भेजकर जानकारी ली गई तो पता चला कि राजस्व अभिलेखों में दर्ज खेल के मैदान की सुरक्षित भूमि पर गया प्रसाद पुत्र रामधनी, अमरनाथ पुत्र जग्गू और गोकुल प्रसाद वर्तमान ग्राम प्रधान सुमेरपुर द्वारा अवैध निर्माण कर सरकारी जमीन को क्षति पहुंचाई जा रही है। ऐसे में राजस्व लेखपाल की तहरीर पर थाना मुंशीगंज में उपर्युक्त तीनों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया।
इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने उपरोक्त तीनों लोगों को पड़कर निरोधात्मक धारा 151 में चालान करते हुए मेरे पास भेजा था। चूंकि ग्राम प्रधान गांव का प्रतिनिधि होता है जब वह स्वयं गलत कार्य करने लगे तो दूसरों को कैसे रोक सकता है। सरकारी जमीनों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की ही होती है।
वर्तमान ग्राम प्रधान इसी जमीन पर आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने वाले थे। जिससे कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी समस्या सामने आ सकती थी। इसलिए उनके अपराध को देखते हुए मेरे द्वारा जमानत ना मंजूर की गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश त्रिपाठी/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।