एमडीए ने गोविंदपुरम योजना रेरा की मंजूरी के लिए भेजी
--योजना में साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क भी शामिल
मुरादाबाद, 05 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से दिल्ली रोड पर विकसित की जा रही 47 हेक्टेयर की गोविंदपुरम योजना मंजूरी के लिए रेरा काे भेज दी गई है। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बुधवार को बताया कि रेरा से मंजूरी मिलने पर योजना पर आगे काम हाेगा। इसमें साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क भी बनेगा।
प्राधिकरण ने दिल्ली रोड पर मंगूपुरा और मनोहरपुर की जमीन पर गोविंदपुरम आवासीय योजना तैयारी की है। बोर्ड की बैठक में इस आवासीय योजना का ले-आउट भी अनुमोदित हो गया है। 47 हेक्टेयर की प्रस्तावित योजना में फिलहाल लगभग 35 हेक्टेयर पर योजना को शुरू किया जाएगा। इस योजना में विभिन्न साइज के लगभग 600 भूखंड होंगे। इसमें 20 से अधिक व्यावसायिक भूखंड हैं।
आवासीय योजना में इंटर कॉलेज, जूनियर हाईस्कूल के अलावा दो नर्सरी स्कूल भी हैं। यहां आवासीय भूखंड 40 हजार 500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि आवासीय याेजना के लिए रेरा की मंजूरी अनिवार्य हाेती है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

