वरिष्ठ पत्रकार राजीव ओझा को मातृशोक, सीएम योगी ने जताई संवेदना

WhatsApp Channel Join Now
वरिष्ठ पत्रकार राजीव ओझा को मातृशोक, सीएम योगी ने जताई संवेदना


वरिष्ठ पत्रकार राजीव ओझा को मातृशोक, सीएम योगी ने जताई संवेदना


गोरखपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। सिद्धार्थ एनक्लेव तारामंडल निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजीव ओझा की माता रामरती देवी का सोमवार सुबह स्वर्गवास हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्रीमती रामरती देवी 85 वर्ष की थीं। वह अपने पीछे चार पुत्रों आरएन ओझा, आदित्य ओझा, राजीव ओझा, अरुण ओझा और तीन पुत्रियों को छोड़ गई हैं। उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर बाद गोरखपुर मे राप्ती नदी के राजघाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके सबसे छोटे पुत्र अरुण ओझा ने दी। वरिष्ठ पत्रकार राजीव ओझा की माता के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि मां का बिछुड़ना किसी भी पुत्र के लिए अत्यंत पीड़ादायक होता है लेकिन जन्म मरण का चक्र हमें जीवन की नश्वरता एवं सच्चाई का बोध भी कराता है। मुख्यमंत्री ने महायोगी गोरखनाथ जी से दिवंगत आत्मा की चिर शांति प्रदान करने एवं परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story