वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने संभाला कार्यभार
मुरादाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल के नवागत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग आदित्य गुप्ता ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। निवर्तमान सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
दोनों अधिकारियों के बीच रेल मंडल की जानकारियों को लेकर काफी देर चर्चा हुई। लखनऊ से ट्रांसफर होकर आए आईआरटीएस अधिकारी आदित्य गुप्ता के स्वागत व आईआरटीएस सुधीर सिंह की विदाई के लिए कार्यालय में एक संक्षिप्त कार्यक्रम भी हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।