डीआईओएस कार्यालय का वरिष्ठ सहायक निलम्बित

WhatsApp Channel Join Now
डीआईओएस कार्यालय का वरिष्ठ सहायक निलम्बित


प्रयागराज, 27 अक्टूबर (हि.स.)। संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रयागराज मण्डल दिव्य कान्त शुक्ल ने आज शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक आलोक गुप्ता को निलम्बित कर दिया है।

उन्होंने बताया है कि कार्यालय के यूजर आईडी एवं पासवर्ड का दुरुपयोग करते हुए प्रयागराज के कुछ अध्यापकों व कर्मचारियों के एनपीएस खातों में निवेशित रकम को बिना उनकी सहमति के डिफाल्ट फण्ड से अन्य फंड में स्थानान्तरित कर दिया था। जिसके लिए उन्हें निलम्बित किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि उक्त आरोपों की जांच के लिए सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज मंडल को पदेन जांच अधिकारी नामित किया गया है। निलम्बन की अवधि में आलोक गुप्ता को जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्ध वेतन पर देय वेतन राशि के बराबर देय होगी। ऐसे अधिकारी को जीवन निर्वाह भत्ता के साथ कोई महंगाई भत्ता देय नहीं होगा। निलम्बन अवधि में आलोक गुप्ता अपनी उपस्थिति राजकीय इण्टर कॉलेज अर्जुनपुरगढ़ा जनपद फतेहपुर में देंगे।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में बीते गुरुवार को बैठक हुई थी। जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे। डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि एनपीएस को अच्छा बताकर शिक्षक कर्मचारियों को डरा-धमका कर पहले एनपीएस अकाउंट खुलवाया जाता है फिर बड़े-बड़े अधिकारियों के सहयोग से शिक्षकों और कर्मचारियों के खाते से उनकी खून-पसीने की कमाई का बंदरबाट किया जा रहा है। जिले में सैकड़ों शिक्षक के एनपीएस खाते से पैसा बिना किसी पूर्व सहमति से इधर-उधर किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story