अपराधियों को सजा दिलाने में फॉरेंसिक की भूमिका पर सेमिनार रविवार को, दिग्गज करेंगे मंथन
लखनऊ, 24 नवंबर (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय के प्रेक्षागृह में संविधान दिवस पर रविवार को ‘आपराधिक घटनाओं में फॉरेंसिक की भूमिका और संभावनाओं’ पर चर्चा के लिए सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार में निष्पक्ष सुनवाई एवं विधिक सहायता के लिए अधिकारों को सक्षम बनाने में फॉरेंसिक की भूमिका, चुनौतियों, संभावनाओं और भविष्य पर कई विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। इसका आयोजन उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज ने किया है।
इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आपराधिक घटनाओं में फॉरेंसिक की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं ताकि साक्ष्यों के अभाव में अपराधी कोर्ट से बरी न हो सकें। ऐसे में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के वरिष्ठ न्यायाधीश अताऊ रहमान मसूदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के ही न्यायाधीश राजीव सिंह, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में भागीदारी करेंगे।
इसके अलावा सेमिनार में विशिष्ट अतिथि विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऑफ लॉ, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रो. अनूप सुरेंद्रनाथ एवं सीईओ एंड फॉउंडर यूपीबिल्ड ग्लोबल इंक, यूएसए उपेंद्र गिरि मौजूद रहेंगे। सेमिनार से फॉरेंसिक से संबंधित प्रयासों से संस्थान के छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा तथा उन्हें सामाजिक-कानूनी अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।