असाध्य रोगों के इलाज में होम्योपैथिक कारगर : डॉ दुबे
-मुक्त विवि में स्वास्थ्य जागरूकता पर गोष्ठी का आयोजन
प्रयागराज, 06 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल, इलाहाबाद सेन्ट्रल के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि डॉ अर्पण धर दुबे ने कहा कि असाध्य रोगों के इलाज में होम्योपैथी दवा बहुत कारगर है।
बुधवार को आयोजित संगोष्ठी में डॉ दुबे ने कहा कि समस्त प्रकार के रोगों का प्रमुख कारण अनियमित दिनचर्या है। यदि सोने एवं जागने का समय निर्धारित हो जाए तो मधुमेह जैसी बीमारियों के होने का खतरा बहुत कम हो सकता है। बीमारियों से बचने के लिए खानपान संतुलित एवं पौष्टिकता युक्त होना चाहिए। क्योंकि पुरुषों को 3000 कैलोरी एवं महिलाओं को 2500 कैलोरी की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि यदि विश्वास के साथ होम्योपैथी दवा का सेवन किया जाए तो निश्चित रूप से प्रभावी होगी।
अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि होम्योपैथी दवाएं नियमित रूप से ली जाए, तभी बीमारी दूर हो सकती है। होम्योपैथी, एलोपैथी, आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को शारीरिक, मानसिक रूप से जोड़ते हुए कहा कि प्रत्येक की अपनी-अपनी विशेषताएं हैं।
विशिष्ट अतिथि लायन डॉ आरबी गुप्ता ने मधुमेह के विषय में बताते हुए कहा कि योग आदि गतिविधियों से मधुमेह को कम किया जा सकता है। उन्होंने इसके लक्षणों पर भी विस्तार से चर्चा की तथा प्रश्नों का उत्तर भी दिया। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर डॉ विनोद कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत एवं संचालन डॉ रविंद्र प्रताप सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो. पीपी दुबे, प्रो. रुचि बाजपेई, प्रो. एके मलिक, सुधा बहादुर, पुष्पा अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, श्रीश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।