योगिक व जैविक खेती से सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर किसान संगोष्ठी में 250 किसान हुए सम्मानित
मीरजापुर, 04 सितम्बर (हि.स.)। ब्रह्माकुमारी संस्था प्रभु उपहार भवन शुक्लहा में योगिक खेती के माध्यम से सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर किसान विषय पर लगभग 250 किसानों की संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। किसानों को सम्मानित किए जाने के साथ ही योगिक एवं जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया।
किसानों को योगिक एवं जैविक खेती का प्रशिक्षण सहायक निदेशक, कृषि विभाग लखनऊ बद्री विशाल ने दिया। कृषि वैज्ञानिक श्रीराम सिंह ने योगिक एवं जैविक खेती की बारिकीयों से किसानों को रूबरू कराया। साथ ही राजयोग द्वारा अपने जीवन शैली को सुंदर बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। ब्रह्माकुमारीज बनारस जोन संचालिका बीके सुरेंद्र दीदी आशीर्वचन दिया। इस दौरान कृषि विभाग के जॉइंट डायरेक्टर अशोक उपाध्याय, कृषि निदेशक विकेश पटेल समेत जोन प्रबंधक बीके दीपेंद्र, पंकज व ब्रह्माकुमारी मीरजापुर संचालिका बिंदु आदि मौजूद थी।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।