सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू, लगातार 09 दिन होंगे पेपर

सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू, लगातार 09 दिन होंगे पेपर
WhatsApp Channel Join Now
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू, लगातार 09 दिन होंगे पेपर


वाराणसी,27 फरवरी (हि.स.)। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मंगलवार से कड़ी सुरक्षा के बीच शास्त्री और आचार्य की परीक्षा शुरू हो गई हैं। दो पालियों में आयोजित परीक्षा के लिए पूरे देश में कुल 330 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है।

पहली पाली की परीक्षा पूर्वांह 09 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 01 से शाम 5 बजे तक होगी। पहले पाली में शास्त्री पहला सेमेस्टर और दूसरे पाली में आचार्य पहला सेमेस्टर, शास्त्री दूसरा सेमेस्टर और आचार्य तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं एक साथ होंगी। परीक्षा में देशभर से कुल 26 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो सुधाकर मिश्र के अनुसार परीक्षाएं लगातार छह मार्च तक चलेंगी। बीच में कोई गैप नहीं है। देश भर के संबद्ध कॉलेजों में परीक्षा का टाइम टेबल एक ही है। प्रदेश के रायबरेली, कानपुर, प्रतापगढ, गाजीपुर, संतरविदासनगर, बहराईच, बस्ती, चंदौली, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद, बाराबंकी, कौशाम्बी, मिर्जापुर, अम्बेडकरनगर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रयागरज, महाराजगंज, अयोध्या स्थित विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षाएं चल रही है।

शास्त्री और आचार्य के सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारिणी के अनुसार पहले दिन सरल मानक संस्कृतम् की परीक्षा हुई। दूसरे दिन 28 फरवरी- संस्कृत साहित्यम्, तीसरे दिन 29 फरवरी - हिंदी अनिवार्य, 1 मार्च - चौथा पेपर (अनिवार्य), 2 मार्च - पांचवां पेपर, 3 मार्च - आनुषांगिक सब्जेक्ट, 4 मार्च - इग्लिश, 5 मार्च - कंप्यूटर एप्लीकेशन 6 मार्च - पर्यावरण अध्ययन (केवल शास्त्री पहला सेमेस्टर) की परीक्षा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story