कैंपस प्लेसमेंट में 140 आईटीआई प्रशिक्षुओं का चयन
मीरजापुर, 26 जून (हि.स.)। नगर के बथुआ स्थित राजकीय आइटीआइ के मीरजापुर परिसर में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन बुधवार को किया गया। इसमें करीब 207 आईटीआई प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया। साक्षात्कार के आधार पर 140 प्रशिक्षुओं का चयन किया।
अप्रेंटिसशिप प्रभारी बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के तहत कैंपस प्लेसमेंट के जरिए युवाओं को आसानी से रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशिक्षुओं को रोजगार व अप्रेंटिसशिप के लिए भटकने की जरूरत नहीं है।
आईटीआई प्रधानाचार्य ने बताया कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर युवा बेहतर भविष्य की राह चुन सकते हैं। कैंपस प्लेसमेंट में सुजुकी मोटर्स गुजरात ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार के आधार पर प्रशिक्षुओं का चयन किया गया। इस दौरान धनंजय, रामजी, बिपिन कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।