जम्मू-कश्मीर के चतुर्दिक विकास से शंकराचार्य प्रसन्न, की उपराज्यपाल के विजन की तारीफ
मथुरा, 13 दिसम्बर (हि.स.)। गोवर्धन पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने जम्मू-कश्मीर के चतुर्दिक विकास पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इसके लिए उन्होंने वहां के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के विजन की जमकर तारीफ की है।
जगद्गुरु अधोक्षजानंद देवतीर्थ आज ही जम्मू-कश्मीर की यात्रा से गोवर्धन स्थित आद्य शंकराचार्य आश्रम में पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में वर्ष 1997 से वह कई बार भ्रमण कर चुके हैं। पिछले दो साल में वहां भौतिक विकास के साथ-साथ संस्कृत भाषा और वैदिक संस्कृति का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। देश की अंतिम सीमा तक सड़कों का जाल बिछ गया है।
शंकराचार्य ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की यात्राओं के दौरान उनकी वहां के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से कई बार मुलाकात हुई और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी हुई। जगद्गुरु ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के विश्वविद्यालयों में अब संस्कृत और भारतीय दर्शन भी पढ़ाया जा रहा है। वहां चूड़ामणि संस्कृत संस्थान और श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट जैसे कई संस्थान संस्कृत भाषा और वैदिक साहित्य के विस्तार के लिए अच्छा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार और विभिन्न संस्थानों के प्रयास से वहां के लोगों में संस्कृत और वैदिक साहित्य के प्रति रुचि भी बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है, जो सनातन धर्म के विस्तार के लिए अच्छा संकेत है।
जम्मू-कश्मीर की प्रसिद्ध श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट ने इसी नौ दिसम्बर को अपना 11वां स्थापना दिवस मनाया था। इस समारोह की अध्यक्षता शंकराचार्य अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने की थी और राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। संस्थान के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने जगद्गुरु का अभूतपूर्व स्वागत किया।
इस यात्रा के दौरान शंकराचार्य देवतीर्थ ने वहां के तमाम संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और माता वैष्णव देवी का दर्शन व पूजन भी किये। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास की कामनाएं की।
गोवर्धन स्थित आद्य शंकराचार्य आश्रम में कुछ घंटे के प्रवास के बाद जगद्गुरु शंकराचार्य नेपाल के लिए प्रस्थान कर गये। वह वहां जनकपुर धाम में आयोजित श्री सीताराम विवाहोत्सव में भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार /महेश/पीएन द्विवेदी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।