सरकार ने इस बजट में महिलाओं का ध्यान रखा - सीमा द्विवेदी

WhatsApp Channel Join Now
सरकार ने इस बजट में महिलाओं का ध्यान रखा - सीमा द्विवेदी


उत्तर प्रदेश, 28 जुलाई जौनपुर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने बजट को लेकर भाजपा कार्यालय सीहीपुर में प्रेसवार्ता कर बताया कि आज हमारे देश की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। सरकार ने इस बजट में पूरी जिम्मेदारी के साथ महिलाओं का ध्यान रखा है। इस बजट में कौशल विकास योजना में युवाओं के बढ़ने के लिए उनकी नौकरी के लिए खास ध्यान रखा है। पहले हम मोबाइल को खरीदते थे आज हमारा देश बेचने का भी काम कर रहा है। इस समय सोने में गिरावट आई है।

राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने बताया कि हमारी सरकार चाहती है कि हम अपने यहां बनने वाले सामान का निर्यात ज्यादा करें, आयात कम करें। आरोग्य जन सेवा केंद्र के जरिए मेडिसिन में सभी को लाभ हो रहा है, लोगों को कम दाम में दवाइयां मिले। सभी को मेडिकल सुविधा मिले, भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। इस बार का बजट सबको स्वावलंबी करने का बजट है।

सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार ने मेडिकल के क्षेत्र में भी बड़ा कार्य किया है, एमबीबीएस की सीट प्रतिशत बढ़ाई गयी है। अगर हम सड़कों की बात करें तो हमारी सरकार ने सड़कों के मामले में जो उपलब्धि हासिल की है, उसका कोई मुकाबला नहीं है। पूरे देश में सड़कों का जाल बिछा दिया है। फोर लेन, सिक्स लेन या फ्लाई ओवर, गांव से शहरों को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सबसे ज्यादा कार्य हमारी सरकार ने किया है। इस बार का भी बजट युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा व उनको आत्मनिर्भर बनाने तथा देश के विकास का बजट है। इस अवसर पर जिला प्रभारी व क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला महामंत्री संतोष सिंघानिया आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र कुमार मिश्र / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story