जालौन में बंदरों का आतंक

WhatsApp Channel Join Now
जालौन में बंदरों का आतंक


जालौन में बंदरों का आतंक


जालौन, 26 अक्टूबर (हि.स.)। कोच कोतवाली क्षेत्र के मोहनलाल जवाहर नगर में इन दिनों बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है। यहां पर मेडिकल स्टोर पर बैठे एक कर्मचारी पर बंदर ने हमला कर दिया और कर्मचारियों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।

पूरा मामला कोच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर नगर का है। जहां पर मेडिकल स्टोर पर तैनात सुभाष नगर निवासी रामकुमार गुप्ता मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बंदर ने हमला कर दिया और मेडिकल स्टोर पर बैठे कर्मचारी रामकुमार को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उसने वन विभाग से बंदरों पर लगाम लगाए जाने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story