रोडवेज डिपो में गंदगी देख मंत्री ने एआरएम को लगाई कड़ी फटकार
-प्रभारी मंत्री के निरीक्षण में रोडवेज डिपो की सफाई व्यवस्था की खुली पोल
हमीरपुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद सोमवार को रोडवेज डिपो का निरीक्षण करने पहुंचे श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ गंदगी का अंबार देख भड़क गए। उन्होंने एआरएम को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि परिसर में मंदिर और आसपास साफ सफाई के इंतजाम नहीं हुए तो कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने सोमवार को सर्वप्रथम शीतलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति देखी। उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल पूछे। उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में ही संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भी मुआयना कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। जहां पर कार्य करने वाले कार्यदायी संस्था को उन्होंने समयबद्ध तरीके से गुणवत्तायुक्त कार्य कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री जी रोडवेज डिपो पहुंचे। जहां पर स्थित मंदिर में उन्होंने पूजा की।
मंदिर के पास फैली गंदगी तथा मंदिर के मुख्य द्वार बंद होने पर एआरएम को फटकार लगाते हुए तत्काल मंदिर के सामने रखी दुकान को हटवाकर मुख्य द्वार का रास्ता साफ कराने को कहा। इसके साथ ही डिपो के प्रतीक्षालय व परिसर में फैली गंदगी व बसों की हालत खस्ता देख जमकर फटकार लगाई और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, बीएसए, लक्ष्मीरतन साहू, नीशू गुप्ता, बाबूप्रसाद अवस्थी, अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।