सेंट्रल पर भीड़ देख यात्रियों ने रोडवेज का किया रुख, कानपुर से 378 बसें रवाना हुई प्रयागराज

WhatsApp Channel Join Now
सेंट्रल पर भीड़ देख यात्रियों ने रोडवेज का किया रुख, कानपुर से 378 बसें रवाना हुई प्रयागराज


कानपुर, 23फरवरी (हि.स.)। महाकुंभ पहुंचने के लिए सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों का हुजूम उमड़ा तो बड़ी संख्या में लोग झकरकटी बस अड्डे पहुंच गए। देर रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच 47 बसें प्रयागराज को भेजी गई। इसके बाद रविवार काे भी दिनभर बसें दाैड़ती रहीं। यह जानकारी रविवार को रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि भीड़ जुटने का अनुमान पहले से था। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग दो सौ बसें झकरकटी बस अड्डे से तो लगभग 150 बसें अन्य बस स्टाप से रवाना करना निर्धारित था। सेट्रल स्टेशन पर ट्रेनों मे जगह ना मिलने पर यात्री अचानक झकरकटी बस अड्डे पर बढ़े तो एक के बाद एक बसें रवाना की गई। क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक बीते 24 घंटे में 378 बसें जोन से प्रयागराज को गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story